स्वस्थ नारी, सशक्त अभियान को सफल बनाने हेतु हरिद्वार में बैठक सम्पन्न, विधायक प्रदीप बत्रा हुए शामिल

हरिद्वार। आगामी “स्वस्थ नारी, सशक्त अभियान” (17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025) के सफल संचालन को लेकर आज 9 सितंबर 2025 को प्रातः 11 बजे विकास भवन हरिद्वार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। विधायक बत्रा ने सभी विभागों से सामूहिक प्रयास करने का आह्वान करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान तभी सफल होंगे जब समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो।

बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा उत्तराखंड शासन डॉक्टर आर राजेश कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉक्टर आर के सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह अभियान “पोषण माह” के साथ संयोजित रहेगा, जिसका राष्ट्रीय शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इंदौर, मध्यप्रदेश से किया जाएगा। इसके बाद राज्य और जनपद स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।

बैठक में अभियान की रूपरेखा, स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन तथा जन-जागरूकता गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों ने कहा कि विभागीय समन्वय और जनभागीदारी से ही अभियान को सफल बनाया जा सकेगा।