
रुड़की। नगर निगम सभागार में आज सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। इसमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर और दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण जैसी गतिविधियाँ शामिल…। नगर निगम सभागार में सोमवार को सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गयी। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मधु सिंह ने की। मधु सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यकर्ताओं को जनता से सीधे जोड़ने और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का अवसर है।
वहीं, विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण, प्रदर्शनी, वोकल फॉर लोकल अभियान और प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से जुड़ी पुस्तक वितरण जैसी गतिविधियां होंगी। सिमरिया बिधायक बत्रा ने कहा 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती तथा 2 अक्तूबर को गांधी-शास्त्री जयंती पर स्वदेशी और खादी अपनाने का संकल्प लिया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,जिलाध्यक्ष मधु सिंह , जिला पंचायत अधक्ष किरण चौधरी ,मंडल अध्यक्ष,जिला महामंत्री अक्षय चौधरी , सागर गोयल,मुनीश सैनी,आदेश सैनी,जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।