
रुड़की। विधानसभा क्षेत्र में पेयजल संकट को दूर करने और आम जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण परियोजना की शुरुआत शनिवार को हुई। राज्य योजना कार्यक्रम के अंतर्गत छावनी परिषद रुड़की क्षेत्र में 71.11 लाख रुपये की लागत से 300 के.एल. का उच्च जलाशय बनाया जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का शिलान्यास रुड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा ने विधिवत रूप से किया।
कार्यक्रम में छावनी परिषद रुड़की के सीईओ श्री विशाल कुमार की विशेष उपस्थिति रही। शिलान्यास समारोह में अधीक्षण अभियंता इंo विभिन कुमार, सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की बुनियादी ज़रूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस जलाशय के निर्माण से छावनी परिषद क्षेत्र और आसपास के इलाकों में जलापूर्ति व्यवस्था मज़बूत होगी और लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
सीईओ विशाल कुमार ने बताया कि यह जलाशय क्षेत्र की बढ़ती आबादी की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा कर जनता को लाभान्वित किया जाएगा।
स्थानीय निवासियों ने भी इस कदम का स्वागत किया और विधायक प्रदीप बत्रा सहित प्रदेश सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस योजना से लोगों को निर्बाध जलापूर्ति उपलब्ध होगी और गर्मी के मौसम में होने वाली परेशानियों में कमी आएगी।
उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद छावनी परिषद रुड़की क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था और अधिक सुचारू हो जाएगी, जिससे हज़ारों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।