महिलाओं के स्वास्थ्य को समर्पित पहल: मेदांता अस्पताल संग इनर व्हील क्लब ने लगाया कैंप, विधायक प्रदीप बत्रा रहे मुख्य अतिथि

रुड़की। महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता को ध्यान में रखते हुए इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 308 जोन-10 ने रविवार को निशुल्क थर्मल स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया। यह कैंप विशेष रूप से ब्रेस्ट कैंसर की समय रहते पहचान (Early Detection) के लिए आयोजित किया गया, ताकि महिलाएँ प्रारंभिक अवस्था में ही इस बीमारी से बचाव और उपचार प्राप्त कर सकें।

इस कार्यक्रम का आयोजन मेदांता अस्पताल के सहयोग से किया गया और इसे भार्गव नर्सिंग होम में संपन्न कराया गया।

कैंप में मेदांता अस्पताल से आए गेस्ट स्पीकर डॉ. अंकुर वार्षने ने महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर का समय पर पता लगाना और सही इलाज करवाना, जीवन बचाने की सबसे बड़ी कुंजी है। साथ ही उन्होंने संतुलित जीवनशैली, नियमित जांच और जागरूकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी ऐसी पहलें समाज के लिए प्रेरणादायी हैं और इससे महिलाओं को गंभीर बीमारियों से समय पर बचाया जा सकता है।

इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की पदाधिकारी अध्यक्ष रवि नागपाल,डॉक्टर अजय भार्गव,रमा भार्गव,सचिव संगीता प्रूथिऔर सदस्याएँ भी मौजूद रहीं और उन्होंने महिलाओं से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने व नियमित जांच कराने की अपील की।