विधायक प्रदीप बत्रा ने दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ, कहा– शिक्षक ही राष्ट्र के सच्चे निर्माता

रुड़की। शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रदेशभर के शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर अपने संदेश में विधायक बत्रा ने पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद् एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन शिक्षा जगत के लिए प्रेरणास्रोत रहा है।

विधायक बत्रा ने कहा कि शिक्षक समाज की वह शक्ति हैं जो आने वाली पीढ़ी को न सिर्फ शिक्षा देते हैं, बल्कि उनके चरित्र, संस्कार और व्यक्तित्व का निर्माण भी करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही सही मायनों में राष्ट्र निर्माता हैं, जिनकी मेहनत और मार्गदर्शन से देश का भविष्य सुरक्षित और सशक्त बनता है।

उन्होंने शिक्षकों को समाज का आधारस्तंभ बताते हुए कहा कि हर विद्यार्थी की सफलता के पीछे एक शिक्षक की कड़ी मेहनत और त्याग छिपा होता है। विधायक बत्रा ने प्रदेश के सभी शिक्षकों को सम्मान और आदर देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।