
रुड़की।स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन (रजि.) द्वारा आयोजित तथा ओएनजीसी, सीएसआर द्वारा वित्तपोषित आवश्यक चिकित्सा उपकरण वितरण कार्यक्रम उपजिला चिकित्सालय, रुड़की में आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप बत्रा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अस्पताल हेतु कई आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए गए, जिससे स्थानीय मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकेंगी।इस अवसर पर सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे ।
विधायक प्रदीप बत्रा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने में ऐसे सहयोगात्मक प्रयास अत्यंत उपयोगी साबित होंगे।