23वीं जूनियर उत्तराखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज,संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल,विधायक प्रदीप बत्रा ने किया शुभारंभ

हरिद्वार। हरिद्वार में आयोजित 23वीं जूनियर उत्तराखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं मार्चपास्ट से हुई, जिसके बाद मंत्री सुबोध उनियाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल अनुशासन और टीम भावना का प्रतीक है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ युवाओं को नई दिशा देती हैं।

रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने भी सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से उत्तराखंड के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।

प्रतियोगिता में राज्यभर से जूनियर स्तर की कई टीमें हिस्सा ले रही हैं और अगले कुछ दिनों तक रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। खिलाड़ियों और दर्शकों में आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।