
रुड़की। श्री हरमिलाप दुर्गा मंदिर परिवार द्वारा श्री कृष्ण छठी के उपलक्ष्य में हरिनाम संकीर्तन का भव्य आयोजन हरमिलाप धर्मशाला में किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भक्ति रस का आनंद लिया। संकीर्तन के दौरान वातावरण भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा भी मौजूद रहे और उन्होंने भक्तों संग संकीर्तन में प्रतिभाग किया। विधायक ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज को एकजुट करते हैं और हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ते हैं।