मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरिद्वार लोकसभा के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं के विकास कार्य,घोषणाओं की समीक्षा बैठक आयोजित,विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा उठाए गए रुड़की क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न विषय

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहरी क्षेत्रों में बेहतर और मजबूत ड्रैनेज सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को सचिवालय में हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की विधानसभाओं की गई घोषणाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया।

उन्होंने ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में स्थायी रूप से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक महीने के भीतर डीपीआर तैयार करने को कहा। साथ ही हरिद्वार में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने को कहा।

सीएम धामी ने कहा कि ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में स्थायी पानी की व्यवस्था के लिए एक महीने में डीपीआर तैयार कर ली जाए। संजय झील को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। कांवड़ यात्रा के दौरान लोगों को आवागमन और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए परेशानी न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था को सुनियोजित प्लान पर कार्य किया जाए। शहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत बनाया जाए। पार्कों के निर्माण और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। सीएम ने निर्देश दिए कि हरिद्वार में जल भराव की समस्या के स्थायी समाधान को विस्तृत योजना बनाई जाए। इसका सर्वे कर जल्द पूरा प्रस्ताव बनाया जाए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून के बाद निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। बरसात के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने को अभियान चलाया जाए। निर्देश दिए कि एम्स ऋषिकेश और किच्छा में बनने वाले एम्स के सेटेलाइट सेंटर को एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। हर जिले में दो-दो गांव आदर्श गांव के रूप में विकसित किए जाएं। बैठक में विधायकों ने जलभराव की समस्या, पार्किंग और सौंदर्यीकरण कार्यों, ड्रेनेज, सीवरेज की समस्या, नालों के निर्माण कार्य, यातायात प्रबंधन एवं अन्य समस्याओं को सामने रखा। सीएम ने विधायकों की समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में विधायक विनोद चमोली, प्रेमचंद अग्रवाल, मदन कौशिक, बृज भूषण गैरोला, प्रदीप बत्रा, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एलएल फैनई, डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली आदि मौजूद रहे।

जनसमस्याओं के समाधान को अधिकारी विधायकों के साथ रखें समन्वय : सीएम धामी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रों की विभिन्न जन समस्याओं के समाधान को अधिकारी विधायकों से नियमित संवाद करें।