भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कुढ़नी में NDA प्रत्याशी के समर्थन में भरी हुंकार

रुड़की।कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के केरमा में आयोजित भव्य जनसभा में NDA प्रत्याशी श्री केदार प्रसाद गुप्ता के समर्थन में भोजपुरी सुपरस्टार व सांसद श्री रवि किशन, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मा० केशव प्रसाद मौर्य और रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने जनसमूह को संबोधित किया।

मा० उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने जोशीले संबोधन में कहा कि “बिहार में भाजपा और एनडीए की सरकार बनना जनता का संकल्प है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार और देश दोनों विकास के मार्ग पर तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।”

वहीं भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सांसद श्री रवि किशन ने जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि “बिहार की धरती हमेशा से देश की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाती आई है। अब समय है कि हम सब मिलकर विकास, रोजगार और सुशासन के लिए NDA को फिर से सत्ता में लाएं।”

विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और सरकार की उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि “रफ़्तार पकड़ चुका है बिहार, अब फिर से NDA सरकार बनना तय है।”

सभा में मा० केंद्रीय राज्य मंत्री श्री राजभूषण चौधरी निषाद, मा० पूर्व सांसद एवं लोकसभा प्रभारी श्री संगमलाल गुप्ता, जिला अध्यक्ष श्री विवेक कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय जनता मौजूद रही।

विधायक बत्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा कि बिहार की जनता विकास और सुशासन के समर्थन में NDA के पक्ष में एकजुट दिखाई दे रही है।