
रुड़की। भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर कुष्ठ आश्रम पहुंचकर वृद्ध जनों को फल एवं मिष्ठान वितरित किए गए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में आत्मीयता और सेवा भावना का वातावरण देखने को मिला।
साथ ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा एक पौधा भी रोपा गया, जिसे माँ को समर्पित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस सेवा कार्य में भाजपा रुड़की की जिलाध्यक्ष मधु सिंह, पार्षदगण एवं भारतीय जनता पार्टी परिवार के अनेक सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस अवसर को प्रेरणादायक और सामाजिक रूप से उपयोगी बनाया।