नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने आसफ़ नगर में किया सड़क एवं नाले निर्माण कार्य का निरीक्षण

रुड़की। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज आसफ़ नगर क्षेत्र में पी डवलू डी द्वारा चल रहे सड़क एवं नाले के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता और कार्य की प्रगति का जायज़ा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

विधायक बत्रा ने बताया कि नाले के निर्माण से क्षेत्र में जल निकासी की समस्या का समाधान होगा, जिससे बरसात के दौरान जलभराव की स्थिति से राहत मिलेगी।

इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से भी संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक बत्रा ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जा रहा है।