
रुड़की। ढंडेरा रेलवे फाटक पर होने वाले जाम की समस्या से रुड़की और खानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को राहत मिले, इसी के दृष्टिगत कल BEG & Centre में आयोजित बैठक में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा और खानपुर विधानसभा के विधायक उमेश कुमार ने प्रतिभाग किया।
BEG & Centre Roorkee के Commandant के०पी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में BEG & Centre ,Roorkee ने Railway Level Crossing No -512 ,Dhandera पर Railway Over Bridge के निर्माण हेतु Defence Land के PWD को हस्तांतरण के लिए सहमति की बात की और उक्त प्रक्रिया में तेजी लाई जाये इस ओर हम सभी प्रयासरत हैं , जिससे की स्थानीय जनता को शीघ्र इसका लाभ मिले।
इस अवसर पर BEG & Centre Roorkee अन्य अधिकारीगण और PWD के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक बत्रा ने स्थानीय जनता को सुविधा को सुविधा मिले इस हेतु BEG & Centre, Roorkee द्वारा मिल रहे इस सहयोग के लिए आभार जताया।
