
सैनीपूरम शेरपुर रुड़की कालोनी के मुख्य मार्ग का शिलान्यास एवं जलनिकासी समस्या के समाधान हेतु विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा त्वरित कार्रवाई के निर्देश
रुड़की (दिनांक: 16 जुलाई 2025):
आज सैनीपुरम, शेरपुर क्षेत्र में जनसमस्याओं के समाधान एवं विकास कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का आगमन हुआ। क्षेत्रवासियों ने उन्हें कालोनी में व्याप्त जल निकासी की गंभीर समस्या से अवगत कराया, जिस पर. विधायक बत्रा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को समस्या के स्थायी समाधान हेतु तत्काल कार्य योजना बनाने और शीघ्र अमल में लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक बत्रा द्वारा सैनीपूरम कालोनी के मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान और क्षेत्र का समग्र विकास ही मेरी प्राथमिकता है। किसी भी कालोनी या बस्ती को विकास से अछूता नहीं रहने दिया जाएगा।”
क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार विकास कार्यों को मूर्तरूप देने हेतु विधायक श्री बत्रा का भव्य स्वागत एवं सम्मान भी किया गया। उन्हें पुष्पमालाओं और प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में देशबंधु, आलोक,राज सैनी, निर्देश सैनी, संजय सैनी, शिवकुमार देशराज सैनी, राजेश प्रजापति ,अमित, बलवीर, बालेश्वर,रमेश चंद्र, प्रदीप सैनी, रजत,अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे !