
रुड़की। कांवड़ यात्रा के अवसर पर रोटरी क्लब मिडटाउन द्वारा भव्य कांवड़ सेवा भंडारे का आयोजन नगर विधायक प्रदीप बत्रा के सेवा केंद्र पर किया गया। भंडारे में सैकड़ों शिव भक्तों को प्रसाद वितरित कर सेवा का पुण्य लाभ लिया गया।
विधायक प्रदीप बत्रा ने क्लब के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कांवड़ यात्रियों को प्रसाद बांटा और उनकी यात्रा की मंगलकामना की। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि प्रकाश,क्लब के अध्यक्ष डॉ. विकास त्यागी, सचिव अनुभव गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुधांशु गोयल, कार्यकारी सचिव ऋचा अहलावत, डॉक्टर अजय भार्गव,डॉ. कर्ण सिंह, रमेश रावल, संजीव सिंह कौशल, उदयन गुप्ता, राम अग्रवाल, डॉ. संजीव गर्ग, राजेश गुप्ता, मुजीब मलिक, रमन गोगिया, डॉ. विपुल अरोड़ा, डॉ. सुधीर चौधरी, डॉ. मधुरिमा, सोनल और तनुज बरतर समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
सभी ने शिव भक्तों की सेवा कर भक्ति और सामाजिक सेवा का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। विधायक प्रदीप बत्रा ने रोटरी क्लब मिडटाउन के इस सराहनीय आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की प्रशंसा की।
