
रूड़की।मसूरी में रुड़की विधायक पर तथाकथित बिना मास्क पहने की गई कार्रवाई को विधायक बत्रा ने गलत बताया है उन्होंने दरोगा पर उनके और उनके परिवार पर अभद्रता करने का आरोप लगाने के साथ मामले की वीडियो को काट छांट कर लोगों के सामने लाने की बात कही है इसके साथ ही चालान को निरस्त करने के साथ 500 रुपए वापस दिए जाने की मांग की है। आपको बता दें की 13 जून को परिवार के साथ मसूरी गये थे तथा जब वह देर सांय पैदल घूम रहे थे तो उन्होंन देखा कि होटल के बाहर एक पुलिसकर्मी कथित तौर पर पर्यटकों के साथ गलत बर्ताव कर रहा है।विधायक के अनुसार उन्होंने दरोगा को समझाने का प्रयास किया तो वह उनके साथ र्दुव्यवहार करने लगा। जैसा कि विडीओ में देखा भी जा सकता है की दारोग़ा रूड़की विधायक के लिए मीडिया बाइट में भी कहते हुए पाया गया की यह आदमी अपने आपको विधायक बता रहा था।दारोग़ा की बात सुने तो कह रहे हैं की ये अपने को विधायक वगेराह बता रहे थे। इसपे यह भी सवाल उठता है की जनप्रतिनिधि के लिए ऐसे शब्द शोभा देते हैं?? विधायक के अनुसार उन्होंने दरोगा से कहा कि यदि यहां पर्यटकों के साथ ऐसा व्यवहार होगा तो पर्यटक क्या सन्देश लेकर जाएंगे। विधायक के अनुसार उन्होंने बताया कि वह विधायक हैं तो पुलिसकर्मी ने गलत टिप्पणी की तथा और मास्क पहने होने पर भी मास्क नहीं होेने की बात कह कर 500 रुपए का चालान काटने की बात कही।विधायक ने कहा कि उनका परिवार साथ था तो उन्होंने मौके पर ज्यादा न उलझते हुए, सोशल डिस्टेन्स से ही 500 रूपये चालान के नाम पर दे दिये तथा परिवार समेत होटल चले गए। विधायक ने कहा कि सोशल मिडिया पर इस पूरे प्रकरण को गलत तरीके से कांट छांट कर पेश किया जिसमें केवल अंत दिखाया गया है पूरी वीडियो दिखाई जाए। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिखता है कि उन्होंने मास्क नहीं पहना हो तो चालान कटना जायज है। कहा कि गलत तरीके कटा हुआ चालान निरस्त किया जाए तथा मेरे 500 रूपये वापिस किये जाए। किसी भी व्यक्ति का गलत चालान न काटा जाए तथा पर्यटकाें के साथ अच्छा बर्ताव किया जाए।