ऐम्स ऋषिकेश में Li-Fi इनेबल्ड मल्टी-पैरामीटर्स मॉनिटर सेंट्रालाईज्ड मॉनिटरिंग सिस्टम का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल,विधायक प्रदीप बत्रा ने किया उद्घाटन।

ऋषिकेश।कोविड-19 महामारी के चलते बड़ी संख्या में मरीज को अस्पताल में भर्ती और गहन देखभाल इंटेंसिव केयर की ज़रूरत पड़ रही है, ज़्यादातर मामलों में मरीज़ों के वाइटल पैरामीटर्स पर निरतंरनिगरानी रखनी पड़ रही है, इसके चलते अस्पतालो में मौजूद चिकित्सा सुविधाओं और प्रशिक्षित डाक्टरों पर बोझ बहुत
अधिक बढ़ गया है। कोविड-19 के गम्भीर मरीज़ों को आईसीयू में भर्ती मरीज़ों  में वाइटल पैरामीटर्स की रियल-टाईम मोनीटरिंग के लिए ज़रूरी है कि प्रशिक्षित  स्टाफ 24/7 मरीज़ की देखभाल के लि, उपलब्ध रहे, जो कि मौजूदा स्थिति मंे व्यवहारिक रूप से संभव नहीं हो सकता। ‘‘कोविड-19 महामारी के इस मुशकिल दौर में देश की सेवा के लिए, सरकार के साथ मिलकर काम करने
के लिये इनकी टीम ने Li-Fi  इनेबल्ड मल्टी-पैरामीटर्स मॉनिटर सेंट्रालाईज्ड मॉनिटरिंग सिस्टम का विकास किया है, जिसका उद्घाटन उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल,राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया ।जो वीडियो कॉलिंग फीचर से युक्त है। आधुनिक Li-Fi  तकनीक पर आधारित यह समाधान डाक्टरों एवं पेरामेडिकल स्टाफ़ पर बोझ कम कर देगा क्यों की इसकी मदद से Covid-19 वाले मरीज़ों का व अन्य गम्भीर रोग वाले मरीज़ों को समय पर उचित देखभाल मिल सकेगी।
मरीज़ के नज़दीक रहने की ज़रूरत नहीं होती।एम्स, ऋषिकेश में
हॉस्पिटल समाधान को सफलतापर्वू क उपलब्ध कराकर, नवटेक आधुनिक तकनीकी समाधान उपलब्ध कराने की अपनी ज़िम्मेदारी को पूरा करने के लिए प्रयासरत है, जो मरीज़ांे की देखभाल
मंे बेहद मददगार हो सकती है, इससे अस्पतालों और मेडिकल स्टाफ पर बोझ कम किया जा सकता है, साथ ही महामारी के इस मुश्किल दौर मंे मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जा सकता है।’’ अर्पित केला, नेशनल हैड, नव वायरलैस टेक्नोलाॅजीज़ प्राइवेट लिमिटेड ने कहा।नवटेक का
के वाइटल पैरामीटर्स पर 24/7 रियल टाईम माॅनिटरिंग करता है, जिससे प्रशिक्षित स्टाफ एक साथ कई मरीज़ांे या पूरे आईसीयू वार्ड पर निगरानी रख पाते हैं। इसके लिए उन्हंे हमेशा आईसीयू/ वार्ड मे रहने या मरीज़ के नज़दीक रहने की ज़रूरत नहीं होती। ऐसे मंे मेडिकल स्टाफ मंे इन्फेक्शन के खतरे को भी कम किया जा सकता है नवटेक के आधारित सीएमएस सिस्टम के लिए इंटरनेट कनेक्शन या नेटवर्क रहित कम्युनिकेशन टेक्नोलाॅजी है जो यह मरीज़ से जुड़े मल्टी-पैरामीटर्स माॅनिटर्स एवं अन्य टेबल टाॅप माॅनिटर्स को सीएमएस के साथ कनेक्ट करती है। जिससे मरीज़ के वाइटल पैरामीटर्स जैसे एसपीओ2, ईसीजी, एनआईबीपी, एचआर, तापमान आदि को रियल टाईम मंे संेटंलाइज़्ड लोकेशन से माॅनिटर किया जा सकता है।संेटंलाइज़्ड माॅनिटरिंग सुविधा के साथ-साथ, नवटेक काएवं मरीज़ के रिश्तेदारांे के लिए एचडी गुणवत्ता की वीडियो काॅलिंग भी उपलब्ध कराता है, जिसके लिए हाॅस्पिटल समाधान, मरीजा़ ंे, मेडिकल स्टाफ मोबाइल या ब्राॅडबैण्ड कनेक्टिविटी की ज़यरत नहीं होती। यह काॅलिंग लोकेलाइज़्ड हाइब्रिड  टेक्नोलाॅजी नेटवर्क के ज़रिए की जाती है। इस तरह परिवारजनांे और दोस्तांे के संपर्क में रहने से
आइसोलेशन वार्ड मंे रहने वाले मरीज़ जल्दी ठीक हो जाते हैं।
। कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान देश भर से कई अस्पतालहाॅस्पिटल समाधान के लिए नवटेक से संपर्क कर रहे हैं, क्यांेकि इससे अस्पताल पर बोझ कम होता है,और साथ ही डाॅक्टरांे एवं पैरामेडिकल स्टाफ को भी इन्फेक्शन के खतरे से बचाया जा सकता है। क्योंकिमरीज़ के वाइटल हेल्थ पैरामीटर्स पर निगरानी रखने के लिए मेडिकल स्टाफ को हमेशा मरीज़ के पासरहने की ज़रूरत नहीं होती।

इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल,राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा,भावेश अटल,अर्पिता केला आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *