विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा निरंतर जारी है वैक्सिनेशन कैम्प,इसी क्रम में आज ख़ंजरपुर में निशुल्क राहत कैम्प हुआ आयोजित,बड़ी संख्या में पहुँचे लोग।

रूड़की।विधायक प्रदीप बत्रा के सौजन्य से ख़ंजरपुर,चौहान डेरी के सामने, रूड़की के निवासियों के लिये दो दिवसीय कोरोना राहत कैम्प का शुभारम्भ शहर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया।ख़ंजरपुर में आयोजित शिविर में विधायक प्रदीप बत्रा ने कोविड नियमों का पालन करते हुए सभी वार्डवासियों से कैम्प में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की ताकि समय रहते कोरोना महामारी पर क़ाबू पाया जा सके।

उन्होंने  लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की  तीसरी लहर  की आशंका से  बचने के लिए  वैक्सीन  लगवाना बेहद ज़रूरी है। जिसके लिए लोगों को आगे आना चाहिए।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि  वो कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें बिना मास्क और सेनेटाइजर के घर से बाहर ना निकलें सरकार द्वारा कोविड नियमो का सख्ती से पालन करें।विधायक बत्रा ने बताया की कोरोना राहत कैम्प ख़ंजरपुर में निशुल्क RT-PCR Test,वैक्सीन,दवाइयाँ आदि का प्रबंध किया गया है।।इस कैम्प में वार्डवासियों के लिए निशुल्क कोविड परीक्षण, टीकाकरण एवं कोरोना प्रभावित लोगों के लिए दवाई किट का वितरण किया जा रहा है।  महिलाओं की उपस्थति उत्साहजनक रही।उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइनस के अनुरूप कैम्प की सुचारु व्यवस्था के लिये शहर विधायक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *