देहरादून।आज रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने मेन बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ मुख्यमंत्री तिरथ सिंह रावत से भेट कर उन्होंने ज्ञापन देकर व्यापार समस्या से अवगत कराया। आपको बता दें की व्यापारी जी.एस.टी की राशि को देरी से जमा करने पर जुर्माना में छूट को बता रहे हैं नाकाफ़ी।जी.एस.टी में छूट ना मिलने की सूरत में आंदोलन तक की धमकी दी है। जी.एस.टी में छूट की माँग को लेके रूड़की में व्यापारी लामबंध होने लगे हैं। व्यापारियों ने कहा की अगर सरकार जल्द से जल्द इस सम्बंध में कदम नहीं उठाती तो व्यापारी मजबूरन आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगा। संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए सरकार ने जो कड़े क़ानून और कर्फ़्यू लगाया है उससे व्यापार की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है एक महीने से बंद पड़े व्यापार से धंधा पूरी तरह ठप हो गया है जिसके चलते व्यापारियों को भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है ,व्यापारियों ने इसके चलते ही जी.एस.टी में छूट की माँग की है।आपको बता दे की मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि व्यापारियों के हित का पूरा ख़्याल रखा जाएगा,मुख्यमंत्री ने कहा की हमारी सरकार व्यापार और व्यापारी की हर सम्भव मदद करेगी तथा व्यापारियों का हित का ध्यान रखा जाएगा।
इस अवसर पर प्रभजोत सिंह नामधारी(अध्यक्ष मेन बाज़ार व्यापार मंडल),आशीष अरोड़ा(उपाध्यक्ष मेन बाज़ार व्यापार मंडल),आशीष सेठी महामंत्री, लखबीर सिंह कोषाध्यक्ष ,मुकेश कुमार अग्रवाल मार्गदर्शक मंडल, संजीव चौहान, मोहित ओबरॉय महासचिव मौजूद रहे आदि लोग मौजूद रहे।