रूड़की।डुअल आर्म पोल स्ट्रीट लाइट जो की गणेशपुर से रामपुरचुंगी तक लगी हुई थी वे कल काम करना चालू हो गयी है।कल क़रीब शाम में 6 baje इन स्ट्रीट लाइट को चालू कर दिया गया।बहुत दिनो से क्षेत्र वसियों की ये माँग थी की गणेशपुर से रामपुर चुंगी पर दिनढलते ही अंधेरा हो जाता है और लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है। आपको बता दें की मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी”गणेशपुर से रामपुर चुंगी तक डबल अलार्म पोल लाइटें” इन लाइट की लागत 1 करोड़ रुपए हैं .नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है सबका साथ सबका विकास की राजनीति करती है।इसमें माना जा रहा है की एनर्जी सेविंग के लिए रोशनी के हिसाब से खुद ही ऑन-ऑफ होंगी जिससे लाखों का बिजली की बचत होगी।इन स्ट्रीट लाइट्स के फॉल्ट को पकड़ने के लिए और उसे तुरंत ठीक करने के लिए पोल पर कम्युनिकेशन नोड नाम का यंत्र लगा हुआ है। किसी स्ट्रीट लाइट में फॉल्ट होते ही, तुरंत इसकी जानकारी इंजीनियरों को मिल जाएगी। यंत्र न केवल फॉल्ट के बारे में में सूचना देगा, बल्कि यह भी बता सकता है कि स्ट्रीट लाइट में खराबी क्या है। इससे फायदा यह होगा कि लाइन मैन उसी खराबी के अनुसार यंत्र लेकर मौके पर पहुंचेगा और तुरंत फॉल्ट ठीक भी हो जाएगा।
अफसरों का कहना है कि स्ट्रीट लाइट्स में लगे कम्युनिकेशन नोड से बिजली की बचत भी होगी। अभी मैनुअल स्ट्रीट लाइट्स को ऑन-ऑफ किया जाता है। जिससे बिजली की खपत अधिक होती है। लेकिन कम्युनिकेशन यंत्र लगने के बाद स्ट्रीट लाइट्स अंधेरा होने पर अपने आप ही ऑन हो जाएंगी और सुबह बंद हो जाएंगी।