रूड़की।रोटरी क्लब रूड़की की ओर से खिलता बचपन प्रोजेक्ट के तहत आज मिशन अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए क़रीब 100 “बेबी केयर किट’ वितरित की गयी।माता और शिशु के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी यह “बेबी केयर किट’ नि:शुल्क दी गयी।इस कार्यक्रम में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने हाथों से बच्चों के माता-पिता को ये किट वितरित की।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने रोटरी केइस कार्य की काफी सराहना की और कहा कि जो काम हुआ है वो रोटरी क्लब के सहयोग से हुआ है।इस आधुनिक मूलभूत सुविधाओं से बच्चों व उनके माता-पिता को काफ़ी लाभ मिलेगा रोटरी क्लब का मक़सद है,स्कूलों में शिक्षा और अन्य व्यवस्था की गुणवत्ता बढ़ाकर ऐसे बच्चों व उनके माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान लाना, जो धन के अभाव में ये ज़रूरी बेबी केयर किट नहीं ख़रीद पाते,रोटरी क्लब जनसरोकार से जुड़े कार्यों को गंभीरता से लेती है और पहल कर अंजाम तक पहुंचाती है।
इसी कार्यक्रम में क्लब प्रेसिडेंट मनमोहन शर्मा ने बताया कि किस तरह लॉक डाउन में भी क्लब के सदस्यों ने बढ़–चढ़कर सहायता की और उन्हीं के योगदान से आज यह सभीकार्य संपन्न हो पाए ।
इस अवसर पर मिशन अस्पताल से सिस्टर अकीला,सिस्टर आंसलेट,सेंट जोंस से केनिथ सैम्यूअल,क्लब के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा,सचिव पवित्र अरोड़ा,डायरेक्टर अक्षय प्रताप सिंह,सोहेब मलिक,डा०संजीव गर्ग, डा०सुधीर चौधरी,रवि प्रकाश,पंकज गुप्ता,हिमांशु पुण्डीर,नदीम आदि लोग मौजूद रहे।