
रूड़की।गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द द्वारा आज कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के कार्यों का जायज़ा लिया गया। इस अवसर पर वह राजकीय चिकित्सालय रूड़की पहुँचे और उन्होने कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु कार्यों का जायजा लिया। उन्होने बेस अस्पताल परिसर में स्थापित 18 से 44 आयु वर्ग हेतु कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने अस्पताल सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।सेंटर में तैनात अधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। कहा कि टीकाकरण या भर्ती को लेकर आम जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए, समुचित सुविधा सुगम बनाये रखेगें।साथ ही सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए भोजन, दवाई, मास्क, गल्फ़स, सेनेटाइजर सहित अन्य की समुचित व्यवस्था बनाये रखेंगे।
उन्होंने सभी से वैक्शीनेशन करवाने की अपील की। साथ ही कहा कि सभी को अनिवार्य रूप से मास्क, सैनिटाइजर व सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।इसके बाद वे आइआरआइ ऑफ़िस के समीप स्थित हेल्पिंग हैंड कोविड सेल का भी निरीक्षण करने गए जहाँ उन्होंने 150 बेड में स्थित कोविड सेल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया,गन्ना मंत्री ने विधायक प्रदीप बत्रा की इस पहल की जमकर सराहना की।इस अवसर पर कोविड सेल के संचालक नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया की कोविड-19 केयर सेंटर में अब तक 4000 लोग कोविड टेस्ट करा चुके हैं और 1500 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। टेस्ट कराने और वैक्सीन लगाने का कार्य निरंतर जारी है। इस बीच केयर सेंटर पर सेवा दे रहे लोगों के द्वारा 4000 लोगों को निशुल्क मास्क वितरित किए जा चुके हैं। काफी लोगों को सैनिटाइज दिया जा चुका है। यहां पर अभी भी 20 मरीज भर्ती है जो कि निशुल्क आॅक्सीजन प्राप्त कर रहे हैं। आॅक्सीजन प्राप्त करने वाला कोई गंभीर मरीज न आ जाए इसके लिए ऑक्सीजन के 10 सिलेंडर स्टोर में रखे गए हैं। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज कोविड-19 केयर सेंटर पर अब तक दी गई चिकित्सा सेवा की समीक्षा की। उन्होंने कहा है कि जल्द ही और चिकित्सा सुविधा बढ़ाई जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर आम नागरिक को कोविड-19 के नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द,विधायक प्रदीप बत्रा,सी.एम.एस डा०संजय कंसल,मेयर गौरव गोयल,भाजपा ज़िलाअध्यक्ष जयपाल चौहान,रवि प्रकाश,आलोक गर्ग,ठाकुर संजय सिंह,संजय सेनी, आदि लोग मौजूद रहे