अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पे विधायक प्रदीप बत्रा ने किया नर्सों को सम्मानित,बोले जान जोखिम में डालकर निभा रहीं जिम्मेदारी।

रूड़की।अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर आज हेल्पिंग हैंड कोविड सेल में नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा नर्सों को सम्मनित किया गया। उन्होंने कहा कि इस आपदा महामारी के समय में जो काम नरसिस कर रहीं है वो अविश्वसनीय व अतुलनीय है। कोरोना महामारी के इस दौर में चिकित्सीय स्टाफ ने अपना सब कुछ झोंका हुआ है। इनमें नर्स बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं। जान पर खेलकर मरीजों का इलाज करने में मदद कर रही हैं। अपने घरों से दूर, परिवार से दूर रहकर भी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर रही हैं। आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस है। इस दिन इनकी सेवा को याद करना बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना नर्सिंग स्टाफ के इस लड़ाई को लड़ना कतई मुमकिन नहीं है। ये चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। इनकी सहायता और सेवा के लिए ‘धन्यवाद’ शब्द भी छोटा लग रहा है।

आपको बता दें की यह दिन प्रत्येक वर्ष 12 मई को मनाया जाता है. इटली की नर्स सह नर्सिंग आंदोलन की नायिका फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती पर इस दिवस को मनाया जाता है. वर्ष 2021 का थीम है : ‘नर्स : नेतृत्वकर्ता के रूप में एक आवाज, भविष्य की स्वास्थ्य सेवा के लिए एक दृष्टि’. आज महामारी जब कहर बरपा रही है, इस दौर में नर्स की महत्ता काफी बढ़ गयी हैं. अपनी और परिवार की चिंता छोड़ मरीजों की जान बचाने में जुटी हैं. जान जोखिम में डाल ड्यूटी कर रही हैं़ इनका कहना है कि इस समय उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *