
रूड़की।हरिद्वार व आस-पास के जनपदों में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के दृष्टिगत प्रदेश सरकार व भाजपा संगठन चिकित्सकीय सुविधाओं के विस्तार व आधारभूत ढांचे को मजबूत करने में जुट गया है। इसी श्रृंखला में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रूड़की में हेल्पिंग हैंड कोविड सेल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कोविड मरीजों के उपचार के लिए ज़रूरतों से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को अवगत कराया। विधायक बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रूड़की ही नहीं अपितु आस-पास के जनपदों से भी कोविड के मरीज उपचार हेतु यहां आ रहे हैं जिन्हें सीमित संसाधनों में बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है।
कोविड सेल का निरीक्षण करने के उपरांत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने विधायक प्रदीप बत्रा के इस पहल की जम से तारीफ़ करी और कहा बाक़ी लोगों को भी इनसे सीख लेके समाज के लिए आगे आना चाहिए। मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार व भाजपा संगठन इस महामारी में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में दिन-रात जुटा है। कुम्भ मेले में पावन धाम के सामने बने बेस चिकित्सालय को दुरुस्त कर 150 बेड का सुविधायुक्त कोविड हॉस्पिटल तैयार कर लिया गया है, जिसका मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा हाल ही में लोकार्पण किया गया साथ ही दूधाधारी बर्फानी कोविड हॉस्पिटल में 500 बेड की व्यवस्था की गयी है। बेस हॉस्पिटल प्रारम्भ होने के साथ ही दूधाधारी बर्फानी हॉस्पिटल में युद्ध स्तर पर चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए कोरेाना मरीजों का बेहतर ईलाज किया जायेगा। साथ ही शांतिकुंज चिकित्सालय में भी 25 बेड की व्यवस्था की गयी है।आपको बता दें शहर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा सिंचाई विभाग की नई बिल्डिंग में संचालित कोविड-19 केयर सेंटर में अब तक 4500 लोग कोविड टेस्ट करा चुके हैं और 1000 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। टेस्ट कराने और वैक्सीन लगाने का कार्य निरंतर जारी है। इस बीच केयर सेंटर पर सेवा दे रहे लोगों के द्वारा 4000 लोगों को निशुल्क मास्क वितरित किए जा चुके हैं। काफी लोगों को सैनिटाइज दिया जा चुका है। यहां पर अभी भी 17 मरीज भर्ती है जो कि निशुल्क आॅक्सीजन प्राप्त कर रहे हैं। आॅक्सीजन प्राप्त करने वाला कोई गंभीर मरीज न आ जाए इसके लिए ऑक्सीजन के 10 सिलेंडर स्टोर में रखे गए हैं।