विधायक प्रदीप बत्रा ने आसफनगर से कोरकॉलेज तक बनाया जा रहा स्टेट हाइवे के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण।

रूड़की।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने आसफनगर से कोरकॉलेज तक बीएमएस डीवीसी द्वारा स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।आपको बता दें की कुछ ही दिन पहले रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने स्टेट हाईवे के निर्माण कार्य का शिलान्यास फीता काटकर किया। यह हाईवे रिलायंस पैट्रोल पम्प मंगलौर से कोर कॉलेज तक बनाया जाएगा। जिसमें बीच में डिवाईडर और सड़क के दोनों ओर टाइल्स का कार्य भी किया जायेगा।
दिल्ली-हरिद्वार बायपास चालू होने के बाद अब शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को स्टेट हाईवे घोषित कर दिया गया। मंगलौर के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप से लेकर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग तक जाने वाले सिर्फ स्टेट हाईवे की हालत खस्ता बनी हुई थी। जिसके कारण आये दिन लोगों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता था। आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने स्टेट हाईवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि करीब 11 करोड़ की लागत से इस स्टेट हाईवे का निर्माण होगा, इसमें जहां गुंजाइश होगी वहां चौड़ीकरण और शहरी क्षेत्र में हाईवे के दोनों किनारों पर टाइल्स भी लगाई जाएंगी। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि शहर का विस्तार हो रहा है और स्टेट हाईवे पर दिल्ली और हरिद्वार की ओर काफी संख्या में नई आबादी विकसित हुई है। स्टेट हाईवे के निर्माण से उन्हें काफी लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *