रूड़की।हेलपिंग हैंड कोविड सेल में आज से करोना का टीकाकरण शुरू हो गया है। अगर आप भी 45 वर्ष से ऊपर के हैं तो अपना टीकाकरण करवा लीजिए। कोविड सेल में टेस्ट,टिकाकरण,आइसोलेशन बेड सब की सुचारु व्यवथा मौजूद है। जहाँ क्षेत्र में बेड मिलना मुश्किल हो रहा है ,आप कोविड के लक्षण आने पे यहाँ भर्ती हो सकते है।
इस कोविड सेल में डॉक्टर,नर्सेज़,स्टाफ़ सब मौजूद है। क्षेत्र की जनता नगर विधायक प्रदीप बत्रा के इस सरहानिय कदम की भूरी भूरी प्रशंसा कर रही है। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की हम सबको इस महामारी से लड़ने के लिए एकजुट हो जाना चाहिए चाहें वो किसी धर्म,जाती,सम्प्रदाय,पार्टी का ही क्यों ना हो।
जो RT-PCR टेस्ट लैब में 1600-2000रुपेय में होता है वो यहाँ निशुल्क किया जाएगा। आपको बता दें की कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने सराहनीय कदम उठाते हुए सरकार द्वारा सिंचाई विभाग के एक भवन को आइसोलेशन सेंटर बनाये जाने के लिए अधिग्रहण किया है। यह आइसोलेशन सेंटर साधारण नही बल्कि तीन सितारा होटल जैसा 150 बैड का आधुनिक अस्पताल होगा।