
रूड़की।आज रूड़की में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री बनने पे प्रथम बार रूड़की आगमन पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा व समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज रूड़की दौरे पे आए शहरी विकास मंत्री बनसीधर भगत से विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग की। उन्होंने बताया कि वह इस मुद्दे को एक वर्ष पूर्व विधानसभा एवं पूर्व में विधायक मंडल की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के सामने उठा चुके हैं।
विधायक बत्रा ने कहा कि पूरे जिले को विकास प्राधिकरण में शामिल करने पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी आम आदमी को भवन निर्माण करना मुश्किल हो रहा है। विकास प्राधिकरण जनता के लिए एक दुखदाई संस्था के रूप में हो गयी है। वर्षों से अपनी ही भूमि पर पीढ़ी दर पीढ़ी रह रहे लोग भू-स्वामित्व या पट्टा न होने से नक्शा पास नहीं करा सकते हैं। पहले से आबाद क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण व्यावहारिक नहीं हो सकता है। नोएडा समेत तमाम क्षेत्रों में जहां विकास प्राधिकरण लागू किया गया है, वहां भी पूर्व से आबाद क्षेत्रों को नक्शे पर लाल डोरे से घेरकर प्राधिकरण से बाहर रखा गया था। विधायक प्रदीप बत्रा ने केबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से इसे जल्द समाप्त करने की मांग की।