रूड़की | गणपति बिहार गणेशपुर में इंटरलॉकिंग टाइल्स से निर्मित सड़क का फीता काटकर नगर विधायक प्रदीप बत्रा जी द्वारा उद्घाटन किया गया साथ में पार्षद गण और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा सड़क निर्माण से ही देश का विकास होता है ।उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम काज से न केवल भारत का तेजी से विकास हुआ है ,बल्कि विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़ा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर विशेष जोर रहता है। पीएम मोदी की पहल पर केंद्र सरकार पूरे देश को यातायात सुविधाओं का जाल बिछाने पर काम कर रही है। मोदी सरकार ने पिछली सभी सरकार के मुकाबले दो गुना तेज गति से सड़कों का निर्माण किया है।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,पार्षद हेमा बिष्ट,के.पी.सिंह,सभी कॉलोनी वासी मौजूद रहे।