प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने दी बधाई कहा उत्तराखंड के विकास को अब और नई दिशा मिलेगी।

देहरादून।उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के उपरांत रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने देहरादून उनके निवास पर बधाई दी।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि उत्तराखंड के विकास को अब और नई दिशा मिलेगी।पूर्व मुख्यमंत्री ने चार साल में प्रधानमंत्री की जिन योजनाओं और कार्यकर्मों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया,उसको आगामी एक वर्ष में और चरम तक पहुंचाने का काम तीरथ सिंह रावत करेंगे।उनके लम्बे राजनीति अनुभव का लाभ सरकार व पार्टी दोनों को मिलेगा,उन्होंने आशा व्यक्त की,कि सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास के अंतर्गत प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा और 2022 में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ पुनः परदेश में सत्ता में वापसी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *