रूड़की।क्षेत्र के सोलानीकुंज में संत रविदास मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहुँचे विधायक प्रदीप बत्रा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने संत रविदास महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। कहा कि संत रविदास ने समाज से जात-पात, ऊंच-नीच को मिटाने का संदेश दिया था।
समस्त भारतीय समाज को भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता और भाईचारे की सीख देने वाले 15वीं सदी के महान समाज सुधारक रहे संत रविदास। महान संत, समाज सुधारक, साधक और कवि रविदास ने जीवन पर्यन्त छुआछूत जैसी कुरीतियों का विरोध करते हुए समाज में फैली तमाम बुराइयों के खिलाफ पुरजोर आवाज उठाई और उन कुरीतियों के खिलाफ निरन्तर कार्य करते रहे। उनका जन्म ऐसे विकट समय में हुआ था, जब समाज में घोर अंधविश्वास, कुप्रथाओं, अन्याय और अत्याचार का बोलबाला था, धार्मिक कट्टपंथता चरम पर थी, मानवता कराह रही थी।