नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा हिंदुस्तान पैट्रोलियम की ओर से सक्षम के अंतर्गत आओ पैदल चलें कार्यक्रम को हरी झंडी दी गयी। पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण हेतु सतत प्रयासरत रहने की शपत ली।

रूड़की।आओ पैदल चलें ‘बेहतर स्वास्थ्य फिट इंडिया सक्शम वॉकथॉन – 2021” मे पैदल चले
आज सुबह बोट क्लब रूड़की पर,योगा और राष्ट्रीय गान से हुई कार्यक्रम की शुरुआत सभी ने ली शपथ, हम सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैँ कि अपने सभी कार्यों में पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण हेतु सतत प्रयासरत रहेंगे, ताकि देश की प्रगति के लिए आवश्यक इन सीमित संसाधनों की आपूर्ति अधिक समय तक संभव हो सके, आदर्श नागरिक होने के नाते, हम पेट्रोलियम पदार्थों के व्यर्थ उपयोग को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे, ताकि आगे आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर वातावरण सुनिश्चित कर, एक नये व स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकें बेहतर स्वास्थ्य, ईंधन और पर्यावरण संरक्षण हेतु पेट्रोलियम मंत्रालय के तत्वाधान में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ पीसीआरए की पहल पर हिंदुस्तान पेट्रोलिम द्वारा एक जागृति अभियान, सक्षम के तहत 3 किलोमीटर वॉकथॉन का आयोजन।

रविवार की सुबह 10:30 बोट क्लब से वॉकथॉन 2021 का अति उत्साह एवं सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ | इस कार्यक्रम मे लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों,जिसमे पुरुष, महिला, बच्चे और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लेते हुए 3 किलोमीटर पैदल चले।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने बेहतर स्वास्थ्य, ईंधन और पर्यावरण संरक्षण हेतु विचार व्यक्त किये, मेयर गौरव गोयल,पूर्व राज्य मंत्री गौरव चौधरी आदि रहे। मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने ईंधन और पर्यावरण के संरक्षण हेतु शपथ दिलायी एवं हरी झंडी दिखा कर सक्शम वॉकथॉन 2021 की शुरुआत कराई ।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मंचासीन सभी गणमान व्यक्तियों ने इस वॉकथॉन के मूलभूत उद्देश्य,लोगों में बेहतर स्वास्थ्य, ईंधन संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा की और कम दूरी के लिए आवागमन के साधन के रूप में पैदल चलने को एक बेहतर विकल्प के रूप मे अपनाने हेतु बढ़ावा दिया , जो न केवल ईंधन बचाने में मदद करेगा, बल्कि एक स्वच्छ वातावरण के निर्माण में भी मदद करेगा।पीसीआरए समर्थित गेल के इस प्रयास सक्शम वॉकथॉन – 2021 की जन साधारण द्वारा भरपूर प्रशंसा हुयी एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम का समापन सुनियोजित ढंग से सफलता पूर्वक हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *