भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कल प्रथम बार उत्तराखंड आगमन। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने नेपाली फार्म जाकर लिया कल होने वाले स्वागत समाहरोह की तय्यारी का लिया जायज़ा

रूड़की । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के चार दिसंबर से शुरू हो रहे उत्तराखंड दौरे के मद्देनजर प्रदेश भाजपा तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने नेपाली फार्म पर होने वाले स्वागत समाहरोह का जायज़ा लिया।

साथ ही प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी और प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बीजापुरअतिथि गृह के निरीक्षण के दौरान तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिथि गृह मेंहुई बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही शहर में विभिन्न स्थानों पर निर्धारितकार्यक्रम स्थलों और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बताया गया कि बीजापुर अतिथि गृह में मीडिया स्थल भी बनाया जा रहा है। इसअवसर पर प्रवक्ता विनय गोयल विनोद सुयाल, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट प्रदेश मंत्री आदित्य कुमार आदि मौजूद थे।

हरिद्वार में गंगा आरती में होंगे शामिल

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का चार दिसंबर को हरिद्वार में संतों से मुलाकात का कार्यक्रम तय हो गया है। वह शाम को गंगा आरती मेंभी शामिल होंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा चार दिसंबर को दोपहर पौने एक बजेजौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से हरिद्वार रवाना होंगे। दोपहर बाद डेढ़ बजे वह शांतिकुंज में आयोजित कार्यक्रमों मेंभाग लेंगे। अपराहन तीन बजे वह निरंजनी अखाड़ा जाएंगे और वहां अखाड़ा परिषद संतो के साथ बैठक में भाग लेंगे। शाम को हरकीपैड़ी पर गंगा आरती में भाग लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार जौलीग्रांट में स्वागत के बाद नड्डा का हरिद्वार पहुंचने तक जगहजगहकार्यकर्त्‍ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। कोविड के नियमों को ध्यान रखते हुए मानव श्रृंखला भी बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *