रूड़की। आज सोत मौहल्ले से नहर पटरी को जोड़ने वाले रास्ते का उद्घाटन आज विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया। उक्त रास्ते को बनाने की मांग पिछले कई वषो से चली आ रही थी। इस मार्ग के बनने से सब्जी मंडी में लगाने वाला जाम से शहरवासियों को राहत मिलेगी।इससे 20 हज़ार की आबादी को मिला जाम से निजात मिलेगी ।
सब्जी मंडी में पिछले काफी समय से लगातार जाम की समस्या बनी हुई थी। जिसके मद्देनजर शहरवासियोे द्वारा नगर विधायक प्रदीप बत्रा से लगातार इस मार्ग को बनवाने की मांग की जा रही थी। आपको बता दें की धोबी घाट का भी नवीनीकरण किया गया।शहरवासियाो की प्राथमिकताओ को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग का निर्माण करवाया गया। इससे शहरवासियाे को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। सोत मौहल्ले के निवासियाे द्वारा मा0 विधायक जी का इस मार्ग को बनवाने के लिये आभार व्यक्त किया गया। विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि रुड़की के लिये यह एक सौगात है। जिससे की सब्जी मंण्डी व मेन बाजार में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर पार्शद संजीव राय, पार्शद आषीश अग्रवाल, षुभम अग्रवाल, मनोज, सुधीर, अफजल मंगलौरी, काजी जी, सुबोध चैधरी, बाबूराम सैनी, आदि मौजूद रहे।