रूड़की।आज बोट क्लब सिवल लाइंस क्षेत्र में स्पर्श गंगा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। नगर विधायक प्रदीप बत्रा और जोईंट मैजिस्ट्रेट नमामी बंसल ने उद्घाटन किया।इस अवसर पर नगर विधायक बत्रा ने कहा की स्पर्श गंगा अभियान के तहत देशभर में हजारों युवक और युवतियां मिलकर मां गंगा की स्वच्छता और अविरलता को बनाये रखने के लिए नदी घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया।
पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक से प्रेरणा लेकर जिले के युवा भी स्पर्श गंगा के जिला में अलग-अलग गांवों में टीम बनाकर सप्ताह में एक दिन जिले के कई घाटों में स्वच्छता एवं जनजागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसी के तहत कल सुबह 10:00 बजे नगर निगम घाट पे स्वछता अभियान चलाया जाएगा।
जिला संयोजक ने बताया कि उनकी टीम जिला मुख्यालय के साथ ही ग्रामीण इलाकों में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन इस अभियान से कई लोग जुड़ रहे हैं और मां गंगा की सेवा में निःस्वार्थ भाव से अपना योगदान दे रहे हैं।
स्पर्श गंगा के पधाधिकारियो कि हाल ही में स्पर्श गंगा की बैठक में एक लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल,आदेश सैनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष परवीन सिंधु,अभिषेक चंद्रा,राखी चंद्रा,मोहित राष्ट्रवादी,ज़िलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा रीता चमोलि,प्रतिभा चौहान,ममता राणा,राज्यमंत्री मंजू शर्मा,राज्यमंत्री शोभारम प्रजापति,कल्पना सैनी,ललित मोहन अग्रवाल,अजय जैन,पंकज नंदा आदि लोग मौजूद रहे।