
रूड़की।आज ग्राम कानहापुर में यंग इंडीयंस(YI India) और डिजिटल इंडिया मिशन के तहत एक डिजिटल जागरुकता कैम्प का आयोजन किया गया।इस कैम्प में आधार कार्ड में सुधार,पेन्शन कार्ड,आयुष्मान कार्ड,लेबर कार्ड इत्यादि बनाए गए।
इस कैम्प का उद्देश्य गाँव में लोगों को भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत योजनाओं को जन जन तक पहुँचाना और लोगों को इसके बारे में अवगत व जागरुक कराना था।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने इस कैम्प का उद्घाटन किया और बताया की इस तरह के शिविर का आयोजन से लोगों को काफ़ी लाभ होता है,सभी सुविधाए घर पे ही मिल जाति हैं,लोग जागरुक होते हैं।आपको बता दें की इस शिविर में आज लोगों को फ़र्स्ट ऐड किट भी वितरित की गयी।
डिजिटल इंडिया मिशन पर नगर विधायक बत्रा ने कहा की हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य है की 2022 तक हर एक गाँव के ग्राम पंचायत ऑप्टिकल फ़ाइबर से कनेक्ट हो और इस तरफ़ कदम काफ़ी तेज़ी से भड़ भी रहे हैं,देश में रोडवेज़ और आइवेज़ दोनो पे पूरे ज़ोर शोर से काम हो रहा है और ये मोदी सरकार आने वाले कुछ महीनो में हर घर को ऑप्टिकल फ़ाइबर से जोड़ देगी जिसका सीधा फ़ायदा आम जनता को होगा।