रूड़की।आज की सबसे बड़ी खबर यही है की आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी की मूर्ति पुराने स्थान पे ही स्थानांतरण करने की घोषणा की गयी।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की शहीदों का सम्मान सर्वोपरि है,किसी भी क़ीमत पर शहीदों के सम्मान में कोई आँच नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि आज उन्होंने ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट नमामी बंसल से इस सम्बंध मुलाक़ात भी की और फिर नगर निगम अधिकारी,एस.एन.ए चंद्रकांत भट्ट,ट्राफ़िक इंचार्ज़ मोहम्मद अक्रम के साथ स्थान का निरीक्षण किया।नगर विधायक बत्रा ने कहा की एक हफ़्ते बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।उन्होंने कहा की शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी की मूर्ति अबकि बार पहले ऐ भी ज़्यादा भव्य होगी।विधायक बत्रा ने कहा की सभी पहलू पर चर्चा हुई है ट्रैफ़िक भी सुचारु रूप से चलता रहे,सड़क के लेफ़्ट ज़ोन भी फ़्री हो पाए सब पहलू पर ध्यान रखते हुए मूर्ति की स्थापना करेंगे।उन्होंने कहा कि जिसे राजनीति करनी है वो करेंगे,शहीदों पर कभी किसी व्यक्ति को राजनीति नहीं करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि ज़िला अधिकारी से भी उनकी इस सम्बंध में कई बार वार्ता हो चुकी है और भी विभाग से वार्ता कर अब मूर्ति स्थापना पुराने स्थान पर पहले से भी ज़्यादा भव्य मूर्ति स्थापित करने जा रहे हैं।