रूड़की।आज रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा का जन्मदिवस बड़ी ही सादगी के साथ मनाया गया।इस अवसर पर नगर विधायक ने अपने कैम्प कार्यालय पर वृक्षारोपण किया।साथ ही सभी शहरवासियों से अपील की कि वह अपने जन्मदिवस पर एक पेड़ अवश्य लगाएं।साथ ही नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया।
नगर विधायक ने जन्मदिवस पर कुष्ठ आश्रम एवं वृद्धा आश्रम में मिठाई एवं कपड़ो का वितरण भी किया।
रुड़की नगर सहित उत्तराखण्ड में दिव्यांगजनो की आवाज बुलंद करने वाले रुड़की निवासी तुषार अरोड़ा को सोशल मीडिया उपकरण भेंट करके उनका होंसला बढ़ाया एवं सम्मानित किया।
शहरवासियों ने सादगी के साथ सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए विधायक जी को शुभकामनाये प्रेषित की इस अवसर पर मयंक मेहंदीरत्ता,संजय सैनी, भूपेंद्र , सचिन कश्यप, ,संजीव कक्कर सत्येंद्र राणा, अनीस अहमद,डॉ. नवनीत शर्मा,पंकज नन्दा, नितिन त्यागी,गोरव त्यागी,मोहित राष्ट्रवादी,दीपक अरोड़ा, अभिषेक सैंगल, मोहित सैनी, दीपक पांडेय, अंकित कालरा, लखबीर सिंह, आशीष अरोड़ा, प्रभजोत सिंह,रोहित कुकरेजा, सरभजीत सिंह,आदि उपस्थित रहे ।