विकास कार्य के नाम पे शहर में जगह जगह खोदे जा रहे अवेध रूप से गड्ढे,नगर निगम नहीं ले रहा कोई सुध।विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा गायत्री मंदिर के सामने अवेध रूप से सड़क खोदने का काम तत्काल कराया बंद,की कार्यवाही।

रूड़की।Jio कम्पनी द्वारा गायत्री मंदिर के सामने सिंचाई विभाग की ज़मीन पर सड़क किनारे गड्ढा कर अवेध रूप से काम चल रहा था।जिसकी सूचना प्राप्त होते ही नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा तत्काल इस कार्य को बंद करवाया गया और गड्ढा भरवाया गया।jio कम्पनी के ठेकेदार के ख़िलाफ़ FIR भी दर्ज करवायी गयी।आपको बता दें की शहर में कई जगह जगह गड्ढे खोदे जा रहे हैं इसका एक उधारन विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प कार्यालय के आगे वाली सड़क भी है जहाँ लगभग 2 महीने से गैस पाइपलाइन बिछाने के उद्देश्य से खोदी गयी सड़क के गड्ढे आज तक नहीं भरे गए।

इसकी शिकायत नगर निगम में की गयी लेकिन कोई असर नहीं हुआ। अब भगवान ही मालिक है। वहीं jio द्वारा इंटर्नेट केबल बिछाने का काम चल रहा है।समय समय पे वे गड्ढा कर अच्छी ख़ासी बनी हुई सड़क का काम तमाम करने से नहीं चूकते।ख़ास बात ये है की इनके पास नगर निगम द्वारा एक लेटर भी था जो की नगर निगम पे कयी सवाल खड़े करता है। जब ज़मीन सिंचाई विभाग की है तो गड्ढे करने का ऑर्डर नगर निगम ने कैसे दिया।सवाल ये भी है की इन गड्ढों को कौन भरवाएगा।आपको बता दें की पिछले वर्ष ही विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा इंटरलाकिंग टाइल्स लगवा के सड़क किनारे सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया जिसे नगर निगम नहीं पचा पा रहा है। खेर अब इन ठेकेदारों के ख़िलाफ़ सिंचाई विभाग द्वारा तहरीर दे दी गयी है,अब देखना होगा पोलिस इसपे क्या कार्यवाही करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *