रूड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने आदर्श नगर निवासी शुभम सैनी को प्रतिनिधि नियुक्त किया है। कैम्प कार्यालय पर नियुक्ति पत्र सौंपे जाने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुभम सैनी का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा कि शुभम युवा हैं, पार्टी की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि कर्मठ ईमानदार छवि के कार्यकर्ताओं को पार्टी आगे बढ़ाने का काम कर रही है। कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही क्षेत्र का विकास करने में सक्षम है। विपक्ष लगातार विकास कार्यो में अनावश्यक रूप से बाधा डालने का काम कर रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरे प्रदेश में लागू करा रहे हैं।
स्वागत करने वालों में प्रमोद सैनी,मोहित सैनी,संजीव कक्कड़,अभिषेक संघल,हर्षित गर्ग,संदीप,पंकज,विभोर गर्ग आदि शामिल रहे।