राम नगर केशव पार्क होगा मॉडल पार्क के रूप में विकसित, नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कराया सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू।

रूड़की।राम नगर केशव पार्क में आज सौंदर्यीकरण का कार्य नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया ।विधायक बत्रा ने आज राम नगर पार्षद पंकज सतीजा के साथ मिलकर घास भी काटी और सफ़ाई का कार्य भी किया।

विधायक बत्रा ने कहा की हम चाहते हैं कि इस पार्क को मॉडल पार्क के रूप में विकसित किया जाए।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की प्रकृति की हिफाजत करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। क्योंकि इसी से जीवन की डोर भी जुड़ी होती है। इस ज़िम्मेदारी को जनता बखूबी निभा भी रही है।उन्होंने कहा कि सबको अपने अपने घर में पेड़,पौधे लगाने चाहिए ,जिनसे न सिर्फ घर की शोभा बढ़ रही है बल्कि शुद्ध ऑक्सीजन भी मिल रही है। इनकी हिफाजत करने के लिए प्रतिदिन पूरा परिवार करीब को तन-मन से जुटना चाहिए।शहर के शोर और भाग-दौड़ में हम प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। यही कारण है कि मनुष्यों में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, दिल की बीमारी, थॉयराइड आदि तमाम तरह की बीमारियां घर बना रही हैं। मगर ऐसे कई लोग हैं, जो आज भी प्रकृति के महत्व को समझते हैं। उन्होंने जल, जंगल और जमीन के संरक्षण में अपना जीवन अर्पित कर दिया है।प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन वर्तमान के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बड़ा खतरा है। इस अवसर पर हम प्रकृति को संरक्षित रखने के अपने संकल्प को दोहराएं, तभी हम प्रकृति के साथ बेहतर दुनिया बनाने में सफल हो सकेंगे।प्रकृति और मानव सभ्यता का गहरा नाता है।

इस अवसर पर राम नगर से पार्षद पंकज सतीजा,प्रमोद सैनी,संजीव कक्कड़,मोहित सैनी,अंकित,नितिन आदि लोग मैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *