रूड़की।आज अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमिपूजन के पावन अवसर पर रुड़की श्री राम मंदिर में नगर विधायक प्रदीप बत्रा व पार्टी के साथियों के साथ पूजा -अर्चना की।इसके पश्चात प्रसाद वितरित किया।इस अवसर पर सभी राम भक्तों ने पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना की।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की अयोध्याजी में राम मंदिर निर्माण सदियों से दुनिया भर के हिंदुओं की आस्था का प्रतीक रहा है।आज पीएम नरेंद्र मोदी और श्री राम जन्मभूमितीर्थ क्षेत्र ने राम मंदिर का भूमिपूजन करके करोड़ों लोगों की आस्था को सम्मान देने का काम किया है, इसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।आज का दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण दिन है।प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया, जिसने महान भारतीय संस्कृति व सभ्यता के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है और एक नए युग की शुरुआत की है।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा,प्रवीण संधु,संजीव कक्कड़,नवीन गुलाटी,दीपक अरोड़ा,विनोद गेरा,पंकज नंदा,अजय सिंघल,संजय सैनी आदि मौजूद रहे।