रूड़की।31 जुलाई की देर रात एक कार के नीलम टाकीज चौक पर टकरा जाने से पूरा चौक टूट गया जिससे मलबा वही इक्कठा होकर गिर पड़ा।आपको बता दें की इस घटना को हुए पाँच दिन गुज़र गए लेकिन नगर निगम की अब तक नींद नहीं खुली है।
क्या किसी बड़ा हादसा होने का इंतेज़ार किया जा रहा है।नगर निगम मेयर ने अब तक इस मलबे को उठवाने की ज़हमत नहीं उठायी है। रात में इस सड़क पे कोई बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है,इसका ज़िम्मेदार कौन होगा।चार पहिए की गाड़ी,दो पहिया वाहन,ई-रिक्शा इत्यादि सभी इस सड़क से गुज़रते हैं लेकिन तब भी नगर निगम को कोई परवाह नहीं है।हम उमीद करते हैं की जल्द से जल्द ये टूटा हुआ मलबा हटे जिससे कोई दुर्घटना होने से बचा जा सके।