रूड़की।रक्षा बंधन के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!राखी भाई बहन के पवित्र स्नेह की प्रतीक है जो नारी की गरिमा और सम्मान की रक्षा की अपेक्षा भी करती है।परिवार और समाज में माताओं, बहनों और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और उनका सशक्तिकरण सभी का दायित्व है।
रक्षा बंधन का पवित्र त्योहार सिर्फ़ कलाई में राखी बँधवा कर मिठाई खाने और बहन को कुछ रुपये देने तक सीमित न रह जाए. आज हर भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प ले. आज के समाज में इसकी बहुत ज़रूरत है. रक्षाबंधन समाज में बंधुत्व की भावना का भी प्रतीक है।
महामारी के इस दौर में परस्पर सहिष्णुता, संक्रमण से प्रभावित लोगों और उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति और सहायता, बंदी के कारण प्रभावित हुए श्रमिक भाइयों को हर संभव मदद ….यही इस रक्षाबंधन को सार्थक बनाएगी।