
देहरादून।नगर-निगम, रुड़की क्षेत्र में वेस्ट-टु-एनर्जी प्लांट की स्थापना हेतु आज देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अहम बैठक ली।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई तथा पॉलिसी के अनुसार ऊर्जा विभाग से समन्वय कर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किए जाने के निर्देश दिए। आपको बता दें की रुड़की के अतिरिक्त देहरादून व ऊधमसिंह नगर में भी वेस्ट-टु-एनर्जी प्लांट स्थापित किए जाएंगे।इस बैठक में रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने विधायक बत्रा से इस विषय में गहन चर्चा की और इसके स्थापना हेतु विचार विमर्श किया।