रूड़की।उत्तरांचल पंजाबी महासभा,महिला विंग की नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सुजाता आहुजा को पंजाबी समाज ने दी बधाई।नगर विधायक प्रदीप बत्रा रहे मौजूद।आपको बता दें कीउत्तरांचल पंजाबी महासभा,उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री तिलक राज बेहड़ व महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी अरोड़ा की संस्तुति पे सुजाता अहुजा को महिला प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।सुजाता अहुजा ने कहा, महासभा समाज सेवा और जरूरतमंदों को आगे बढ़ाने के लिए काम करती रहेगी।
नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सुजाता अहुजा ने कहा कि महासभा सामाजिक कार्य करती आई है और आगे भी करती रहेगी। समाज की महिलाओं को आगे लाया जाएगा। कहा कि कोई भी संस्था मातृ शक्ति के बिना अधूरी होती है।रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष को बधाई व शुभकामनाए दी।
इस अवसर पर समाज सेविका मनीषा बत्रा,नवीन गुलाटी,संजीव कक्कड़,पंकज नंदा,पूजा नंदा आदि लोग उपस्थित रहे।