रूड़की।आज रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा के नेत्रतत्व में देहरादून स्वीट्स एसोसिएशन के प्रेजिडेंट आनंद गुप्ता के साथ मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की व हरियाली तीज और रक्षा बंधन के मद्देनजर आने वाले दो शनिवार व रविवार को प्रदेश के सभी मिष्ठान भंडार को खोले जाने की अनुमति ली।आपको बता दें की कोरोना काल की वजह से अब तक सभी मिष्ठान भंडार शनिवार व रविवार को लाक्डाउन की श्रेणी में आते थे जिन्हें अब त्योहार को देखते हुए खोलने की अनुमति मिल गयी।
जिसके बाद एसोसिएशन ने उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया है व धन्यवाद किया।