रूड़की।विधानसभा रूड़की में आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प कार्यालय पे विधायक बत्रा ने भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तराखंड सरकार द्वारा भेजी गई राशन किट वितरित की गयी। रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की प्रदेश के मुखिया आदरणीय श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना महामारी के चलते प्रदेश को बहुत कुशलता से संभाला।। आज विधानसभा रूड़की में नगर विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प कार्यालय पे विधायक बत्रा ने भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तराखंड सरकार द्वारा भेजी गई राशन किट विधायक प्रदीप बत्रा जी द्वारा अपने कैंप कार्यालय पर वितरित की गई । इस मौके पर विधायक बत्रा ने कहा कि भाजपा हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर महामारी में ख्याल रख रही है। उन्होंने कहा कि लगातार सेवा का कार्य हमारी ओर से भी जारी है। विधायक बत्रा ने कहा दिन-रात क्षेत्र के कार्य करने में प्रतिबद्ध हूं।भाजपा ने लाॅकडाउन में हर वर्ग के साथ दिनरात खड़ी नजर आई।
इस शुभ अवसर पर दीपक,भारत कपूर,नवीन गुलाटी,अनीस,संजय सैनी,संजीव कक्कड़,मोहित सैनी,प्रमोद सैनी,के.पी.सिंह,मुकेश शर्मा,राहुल,भूपेन्दर पाल,अमित पाटिल,अमित महंदिरत्ता,तुलसी,अंकित,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।