रूड़की।उत्तराखण्ड सरकार ने covid-19 अनलॉक प्रक्रिया के तहत अब बाजार को रात्रि 8 बजे तक खोलने की इजाजत दे दी है।और अब इसी के अनुसार बाजार खोले भी जा रहे हैं।किंतु अब बाजारों में पूर्व की तरह साप्ताहिक बन्दी नही की जा रही थी।जिसको देखते हुए आज जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने आज एक आदेश जारी किया है।आदेश के अनुसार “कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत जंन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्देशित किया जाता है कि जनपद के सभी बाजारो द्वारा पूर्व निर्धारित व्यवस्थानुसार सम्बंधित क्षेत्रों हेतु नियत दिवस को एक दिवसीय साप्ताहिक बन्दी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।”
साथ ही आदेश में सम्बंधित नगर निगमो/नगर पालिकाओं अथवा नगर पंचायतों द्वारा बाजार की साप्ताहिक बन्दी के दौरान पूर्णतया सेनिटाइजेशन करने का आदेश भी दिया गया है।