गुरुपूर्णिमा के अवसर पर रोटरी क्लब रूड़की मिड्टाउन द्वारा किया गया पौधारोपण।विधायक प्रदीप बत्रा ने बतायी अपने जीवन में गुरू की अहमियत।

रूड़कीगुरुपूर्णिमा के अवसर पर रोटरी क्लब रूड़की मिड्टाउन द्वारा किया गया पौधारोपण।विधायक प्रदीप बत्रा जी ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा कहा की पौधारोपण बहुत ज़रूरी है,पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे।

इस अवसर पर नगर विधायक बत्रा ने कहा की जिसके प्रति मन में सम्मान होता है जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,जन्म देता है कई महान शख्सियतों को,वो गुरु तो सबसे महान होता है।हीरे की तरह तराशा गुरु ने जीवन को आसान बनाया गुरु ने अंदरविश्वास जगाकर तुम भी अपने आप को धनवान करो,प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाने होंगे ओर लगे पेड़ की सुरक्षा की लेनी होगी जिम्मेदारी।उन्होंने पोधरोपण करते कहा की अधिक से अधिक पौधारोपण करें। कोयला व लकड़ी के स्थान पर गैस का प्रयोग करें।  ध्वनि प्रदूषण कम से कम करें ,बिजली की बचत करें और सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का प्रयोग न करें। प्राकर्तिक संसाधनों का आवश्यकता से अधिक दोहन न करें। उन्होंने कहा कि इंसान के जीवन में वायु प्रदूषणए ध्वनि प्रदूषण,वनों की कटाई,जल प्रदूषण,मिट्टी प्रदूषण,अम्लीय वर्षा व तकनीकी प्रगति के माध्यम से वातावरण दूषित हो रहा है।नगर विधायक बत्रा ने कहा की इसका मकसद है- लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत करना। प्रकृति बिना मानव जीवन संभव नहीं। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम यह समझें कि हमारे लिए पेड़-पौधे, जंगल, नदियां, झीलें, जमीन, पहाड़ कितने जरूरी हैं।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा,सचिव पवित्र अरोड़ा,डा०कर्ण सिंह,डा०वारिजा सिंह,डा० भार्गव,डा०सुधीर चौधरी,राम अग्रवाल,रवि प्रकाश,अक्षय प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे    ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *