रूड़की।आज हरेला सप्ताह के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय व नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा पौधारोपण किया गया। ।इस अवसर पर मंत्री अरविंद पांडेय ने पौधारोपण को पुण्य कर्म बताते हुए जनता से प्रतिवर्ष कम से कम एक पेड़ लगाने का आह्वान किया।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ता नित्य हरेला कार्यक्रम जो 6 जुलाई से 16 जुलाई तक मनाया जा रहा है के तहत प्रतिदिन नीम का वृक्षारोपण कर रहे हैं जो आगामी पीढ़ी के लिए भी प्रकृति का एक अनुपम उपहार है। वृक्षारोपण करने वालों में ज़िला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा,संजीव कक्कड़,संजय सैनी,नवीन गुलाटी,शिक्षा अधिकारी,व राजकीय बालिका कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।